सोशल मीडिया ने कइयों को सुपर स्टार बना दिया तो कई अभी बनने में लगे हैं. कई ऐसे भी हैं सोशल मीडिया पर कलाकारी दूसरों से शेयर कर रहे हैं और आम लोगों के लिए अभिव्यक्ति की आजादी देती है लेकिन इसी आज़ादी के साथ वे लोग भी आज़ाद हो गए हैं जो गलत जानकारी को सोशल मीडिया पर छोड़ देते हैं फिर अन्य उन्हें फटाफट बिना सोचे समझे आगे शेयर कर देते हैं. इसका परिणाम यह होता है सोशल मीडिया से लोगों को गलत जानकारियां हाथ लगने लगी है. इनमे से कुछ तो ऐसे भी हैं जो उन्हीं गलत जानकारी को सच मान लेते हैं. आये दिन ऐसे खबरे देखने व सुनने को मिलती है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसके कारण शेयर्स में उछाल देखी गयी.

दरअसल मार्केट में यह अफवाह तेजी से फैली कि अडानी ग्रुप एनडीटीवी का अधिग्रहण कर सकता है. सोशल मीडिया के साथ ही कई मीडिया रिपोर्टों में भी दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप दिल्ली स्थित एक मीडिया हाउस का अधिग्रहण करना चाह रहे हैं, जिसे कई लोग NDTV होने का अनुमान लगाने लगे. हालांकि इन अटकलों का फायदा एनडीटीवी के शेयरों में साफ दिखा.
हालाँकि, एनडीटीवी लिमिटेड ने अधिग्रहण को लेकर उठ रही खबरों पर अपना बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि यह अफवाह हैं, हमारी किसी संस्था के साथ कंपनी के स्वामित्व को बदलने की और निवेश की कोई बातचीत नहीं चल रही है. कंपनी ने अपने बयान में साफ किया है कि, प्रणय रॉय और राधिका रॉय जो की पेशे से पत्रकार हैं, उनके पास कंपनी का 61.45 फीसदी शेयर हैं और उनके ही नियंत्रण में हैं. कंपनी ने साफ किया है कि उसे नहीं पता क्यों अचानक कंपनी के शेयरों में उछाल आया है.
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसई पर आज एनडीटीवी का शेयर 7.20 रुपये उछल कर 79.65 रुपये पहुंच गया. वहीं, एनएसई पर यह 7.25 रुपये की छलांग के साथ 79.85 रुपये पर पहुंच गया. दोनों एक्सचेंजों में आज 10 फीसद का अपर सर्किट लग चुका है.
बता दें अडानी एंटरप्राइजेज ने कुछ दिन पहले ही वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगलिया को अपने ग्रुप के मीडिया पहल को लीड करने के लिए सीईओ और प्रधान संपादक बनाया है. इससे पहले पुगलिया द क्विंट के साथ जुड़े थे.