सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 दोपहर 12 बजे तक जारी किया जाएगा. इस साल 10वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा में 18.89 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. बोर्ड द्वारा दी गयी जानकारी मुताबिक, वेबसाइट पर जारी होने के अलावा रिजल्ट सीधे स्कूलों को भेजा जाएगा.

12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने के बाद 10वीं के रिजल्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी. दरअसल रिजल्ट के मंगलवार को जारी होने की खबरें थी, लेकिन सीबीएसई प्रवक्ता ने इसका खंडन किया. कुछ देर बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियार निशंख ने ट्वीट कर स्थिति स्पष्ट की और बताया कि रिजल्ट बुधवार को जारी किया जाएगा. उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं भी दी.
CBSE द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट अधिकृत वेबसाइट results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.