केंद्र सरकार ने फेक न्यूज फैलाने के आरोप में 6 यूट्यूब चैनलों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बैन कर दिया है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह कार्रवाई की है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ‘फैक्ट चेक’ इकाई ने कहा कि ये छह चैनल समन्वित तरीके से काम कर रहे थे और झूठी सूचना फैला रहे थे.

इन यूट्यूब चैनलों में संवाद समाचार, सरोकार भारत, स्वर्णिम भारत, संवाद टीवी और नेशन टीवी शामिल हैं. इन यूट्यूब चैनलों के 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जिनके वीडियो को 50 करोड़ से अधिक बार देखा गया है. ये चैनल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और चुनाव आयोग से संबंधित फर्जी खबरें फैलाने के लिए यूट्यूब थंबनेल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की फैक्ट चेक यूनिट ने गुरुवार को देश में कथित रूप से झूठी सूचना फैलाने के लिए लगभग छह YouTube चैनलों पर पीआईबी (Press Information Bureau) की फैक्ट चेक टीम ने इन चैनलों की तरफ से फर्जी समाचार प्रसारित करने का सबूत इकट्ठा किया है.