कांग्रेस को मिला गांधी परिवार के बाहर नया अध्यक्ष, डूबती नैया बचाने मैदान में उतरे मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के आज नतीजे आ गए. नामांकन के एक दिन पहले मैदान में उतरे मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को अध्यक्ष पद के चुनाव में हरा दिया. 24 साल बाद 80 साल के मल्लिकार्जुन खरगे गांधी परिवार के बाहर कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने हैं. अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे ने 7897 वोट हासिल किए जबकि शशि थरूर को एक हजार के आसपास ही वोट मिले. मल्लिकार्जुन खरगे मंजे हुए नेता हैं. कांग्रेस की डूबती नैया बचाने की जिम्मेदारी अब इन्हीं के कंधो पर है. कांग्रेस की चुनौती है भारतीय जनता पार्टी.

24 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से हैं. मल्लिकार्जुन खरगे राजनीती के एक मंजे हुए नेता हैं. 1969 से ही राजनीति में हैं, 1972 में पहली बार विधानसभा पहुंचे. छह बार विधायक रहे. 2014 में गुलबर्ग से सांसद बने लेकिन 2019 में मिली हार के बाद राज्यसभा में हैं. ट्रेड यूनियन और किसान आंदोलन में भी हिस्सा ले चुके हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखा गया.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव जितने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने कहा, “श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मेरी शुभकामनाएं. आगे का कार्यकाल फलदायी हो.”

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी से चुनाव हारने के बाद शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके घर जाकर बधाई दी और मीडिया को कहा, “मैं खुश हूं कि इस चुनाव के बाद कांग्रेस को एक नए अध्यक्ष के नेतृत्व में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. मैं आभारी हूं कि इतने सारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुझे समर्थन दिया.”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस का अध्यक्ष बनना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी को उस कार्य में सफलता की कामना करता हूं. एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना, और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “खड़गे साहब का अध्यक्ष बनना हमारे लिए गर्व की बात है. वे बेहद अनुभवी वरिष्ठ नेता हैं. खड़गे जी के नेतृत्व में आने वाले समय में कांग्रेस और मज़बूत होगी. सोनिया जी और राहुल जी का पूरा समर्थन उनके साथ रहेगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here