देश में एक बार फिर कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 43733 नए मामले दर्ज

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन आज एक बार फिर कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच आज कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. बुधवार को 43 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 34,703 पर था. मंगलवार की तुलना में बुधवार को करीब नौ हजार से ज्यादा मामले सामने आए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 43,733 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 930 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मौतों के आंकड़े में वृद्धि हुई है. यह आंकड़ा कल 553 पर था. अब तक 4,04,211 लोग वायरस से चलते जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47,240 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में करीब 2 करोड़ 98 लाख लोग (2,97,99,534) घातक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस की संख्या भी घटी है. भारत में एक्टिव केस घटकर 4,59,920 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.5 प्रतिशत है.

वैक्सीनेशन अभियान के तहत, अब तक देश में वैक्सीन की कुल 36.13 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. इसमें पहला और दूसरा दोनों डोज दोनों शामिल है. पिछले 24 घंटे में 36,05,998 डोज दी गई हैं. टेस्टिंग की बात की जाए तो यह बढ़कर 42.33 करोड़ पर पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, अबतक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 37.43 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

वहीं देश में कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अनलॉक के तहत बिहार में 11वीं और 12वीं के स्कूल खोलने की भी अनुमति मिल गई है. इसके अलावा दूसरे राज्यों में शॉपिंग मॉल, दुकानें, बाजार, जिम और रेस्त्रां को खोलने की इजाजत दे दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here