बिहार के सारण में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 34, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

बिहार में शराबबंदी के बावजूद एक बार फिर जहरीली शराब का तांडव सामने आया है. बिहार के सारण जिले में संदिग्ध अवस्था में 20 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से यह मौतें हुई हैं. लेकिन इस पर स्थानीय प्रशासन कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है.

फ़िलहाल सारण जिले में जहरीली शराब पीने से नए मौत का आंकड़ा भी आ चूका है इस नए आंकड़े में मौतों की संख्या बढ़कर 34 पहुंच चुका है. इसमें सबसे अधिक मसरख के 23 लोगों की मौत हुई है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है क्योंकि 22 लोगों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कई लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो साभार सोशल मीडिया

आकाशवाणी समाचार के मुताबिक, बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है. 23 लोगों की मौत मशरख प्रखंड में हुई जबकि बाकी ग्यारह मृतक जिले के इश्वापुर, अमनौर, मरहौरा क्षेत्र के थे. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है क्योंकि 22 लोगों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

विधानसभा में बुधवार को बिहार की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने जब इस बारे में सवाल किया, तो सीएम नीतीश कुमार आगबबूला हो गए और बर्बादी की धमकी तक दे डाली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारण जिले के अमनौर मसरख, इसुआपुर और मरौढ़ा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जहरीली शराब की खेप मंगलवार को पहुंची थी, जो लोगों ने शराब पी. इसके तुरंत बाद कई लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी. कुछ लोगों की तत्काल मौत भी हो गई.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले अब तक पुलिस प्रशासन ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है जो दोषी होगा उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही. साथ ही नकली शराब बनाने वालों की धरपकड़ भी शुरू कर दी गई है. उधर बिहार में जहरीली शराब के बढ़ते कारोबार को लेकर बिहार की सियासत भी गर्म है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here