IPL मैच के दौरान पैसे लेकर बनवाए थे अरुण जेटली स्टेडियम के एंट्री पास, दिल्ली पुलिस ने DDCA के दो लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, जिसे अब अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) के नाम से जाना जाता है, में IPL मैच के दौरान नकली आईडी प्रूफ के साथ घुसने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. दिल्ली पुलिस ने मई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के मैच के दौरान फर्जी आईडी प्रूफ के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में प्रवेश करने के मामले में दो और गिरफ्तारियां की है.

अरुण जेटली स्टेडियम (फाइल फोटो)

टाइम्स ऑफ़ न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डीडीसीए के हाल ही में पकड़े गए दोनों स्टाफ बलम और वीरेंद्र शाह ने काफी पैसे देकर एंट्री पास बनवाया था, दोनों सटोरियों को डीडीसीए का एंट्री पास मिल गया. डीडीसीए अधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश के लिए पास बनाए गए. इस मामले में अब तक कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक आईपीएल के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम के अंदर से बेटिंग रैकेट चल रहा था, जिसमें पहले दो बुकी को गिरफ्तार किया गया था. पकड़े गए बुकी के मोबाइल फोन लोकेशन के मुताबिक, यह कई बार स्टेडियम के अंदर से IPL मैच में लाइव बेटिंग कर रहे थे.

एजेंसियों को शक है कि देशभर के बुकीज आपस में कई ऐप के जरिए IPL पर करोड़ों का सट्टा लगा रहे थे, क्योंकि BCCI ने भी मुंबई-हैदराबाद में हुए IPL मैच में बेटिंग को लेकर BCCI की एंटी करप्शन ब्रांच से शिकायत की थी. स्पेशल सेल की पूछताछ जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here