उद्धव ठाकरे की ‘मशाल’ का मुकाबला करने एकनाथ शिंदे गुट को चुनाव आयोग से मिला ‘दो तलवारें-एक ढाल’

शिवसेना में चल रहे विवाद के बीच अब एकनाथ शिंदे को भी चुनाव आयोग से नया चुनाव चिन्ह मिल गया है. इसबार उद्धव ठाकरे की ‘मशाल’ का मुकाबला करने एकनाथ शिंदे गुट को चुनाव आयोग से ‘दो तलवारें-एक ढाल’ मिला है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को एकनाथ शिंदे गुट को भी चुनाव चिह्न जारी कर दिया है. आयोग ने उन्हें दो तलवारें और ढाल वाला चिह्न जारी किया है.

दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को भी मुंबई के अंधेरी विधानसभा आगामी उपचुनाव के लिए नया चुनाव चिह्न मिल गया है. ये गुट ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ के नाम से चुनाव लड़ेगा और चुनाव आयोग ने ‘दो तलवार और ढाल’ का चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. ज्ञात हो कि उद्धाव ठाकरे को टार्च और मशाल वाला चिह्न जारी किया गया है.

इधर न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चुनाव आयोग द्वारा उनके गुट को आवंटित चुनाव चिन्ह पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह ‘दो तलवारें और ढाल’ निशानी छत्रपति शिवाजी महाराज की निशानी है और लोग इसके बारे में जानते हैं. बालासाहेब के शिवसैनिक आज खुश हैं. हम इस चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच विवाद को लेकर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक आदेश जारी कर उद्धव ठाकरे गुट के लिए पार्टी के नाम के रूप में ‘शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ नाम आवंटित किया जबकि एकनाथ शिंदे के गुट को ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ नाम आवंटित किया। उद्धव ठाकरे गुट ‘मशाल’ चिह्न पर मुंबई की अंधेरी सीट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here