चुनाव आयोग ने सख्‍त कदम उठाते हुए ममता बनर्जी पर बंगाल में चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का लगाया बैन

चुनाव आयोग ने सख्‍त कदम उठाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह TMC (तृणमूल कांग्रेस) प्रमुख ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 24 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दी है.

चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्‍लंघन करने के खिलाफ यह कार्रवाई की हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई नोटिस के अनुसार, ममता बनर्जी पर 12 अप्रैल की रात 8 बजे से 13 अप्रैल की रात 8 बजे तक जारी रहेगा. इस बीच ममता बनर्जी किसी भी तरीके से चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह TMC (तृणमूल कांग्रेस) प्रमुख ममता बनर्जी (फोटो साभार – द हिन्दू)

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता पर मुस्लिम वोटों और कथित तौर पर लोगों को केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ ‘विद्रोह’ करने के लिए उकसाने संबंधी कमेंट करने का आरोप है. उन्‍हें चुनाव आयोग की ओर से पिछले सप्‍ताह दो नोटिस भी जारी किए गए थे.

चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार, ‘‘आयोग पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की गंभीर समस्याएं पैदा कर सकने वाले ऐसे बयानों की निंदा करता है और ममता बनर्जी को सख्त चेतावनी देते हुए सलाह देता है कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दौरान सार्वजनिक अभिव्यक्तियों के दौरान ऐसे बयानों का उपयोग करने से बचें.’’

चुनाव आयोग के इस बयान पर टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय के विरोध में, मैं कल दोपहर 12 बजे कोलकाता के गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठूंगी.”

बता दें कि पश्चिम बंगाल में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण के लिए 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. छठे चरण के लिए 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा 2 मई को होगी.