भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी फादर स्टेन स्वामी का इलाज के दौरान मुंबई में निधन

फादर स्टेन स्वामी (फोटो साभार – स्क्रॉल)

भीमा कोरगांव मामले में पिछले साल आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किए गए 84 साल के ट्राइबल एक्टिविस्ट स्टेन स्वामी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई के बांद्रा अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को निधन हो गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई का ट्वीट

भीमा कोरेगांव केस में आरोपी फादर स्टेन स्वामी को अक्टूबर 2020 में रांची से गिरफ्तार किया गया था. कई आदिवासी संगठनों समेत कांग्रेस और जेएमएम ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया था. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर 30 मई को उन्हें मुंबई के होली फैमली अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को ही उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 84 साल के स्टेन स्वामी को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर 30 मई को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके वकील ने जानकारी दी कि रविवार को उनकी सेहत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वामी को 8 अक्टूबर 2020 को रांची स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. स्वामी का नाम उन आठ लोगों में शामिल है, जिनपर भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा को कथित तौर पर भड़काने के आरोप हैं. वो पार्किंसन्स बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्हें दोनों कानों में सुनने में भी तकलीफ है, और कई बार जेल में गिर भी चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here