कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में सामने आये सबसे ज्यादा नए मामले, कोरोना संक्रमितों आंकड़ा 125000 के पार

पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक सवा तीन लाख से ज्यादा लोगों की जानें ले चुका है. दुनियाभर में 51 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता ही जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-TheScientistMagazine)

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 6654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 125101 हो गई है, जिसमें से 69597 सक्रिय मामले हैं, वहीं 51784 लोग ठीक हो चुके हैं या अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. और अब तक 3720 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 2834798 सैंपल की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देश में परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 115364 है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 44582 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 1517 लोगों की मौत हो चुकी है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक केरल में ईद त्योहार के चलते कोझीकोड के एसएम स्ट्रीट मार्केट में आज थोड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते देखे गए. एक दुकान के मालिक सैयद का कहना है कि अभी कम लोग है. भले ही ईद का त्योहार पास है, लेकिन COVID के कारण केवल 10% बिक्री होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here