कोई हास्पिटल किसी गंभीर मरीज का इलाज करने के बाद सुर्खियां बटोरता है, लेकिन बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत दलसिंहसराय का एक अस्पताल कंपाउंडर द्वारा महिला डाॅक्टर की मांग में सिंदूर भरे जाने की वजह से चर्चा में है. दरअसल, सरकारी महकमे से संबंध रखने वाली यहां की एक महिला डॉक्टर पीएचसी के अतिरिक्त एक निजी अस्पताल भी चलाती हैं. वहां की व्यवस्था और मरीजों की देखभाल करने के लिए उन्होंने कंपाउंडर बहाल कर रखा था.

महिला चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कंपाउंडर के रूप में काम करने वाला एक शख्स ने उसकी मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया. इतना ही नहीं, सिंदूर डालने के बाद शख्स ने अपने साथियों के साथ इस पूरे वाकये का फोटो और वीडियो भी बनाया. इसके बाद इन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
इस मामले को लेकर महिला चिकित्सा पदाधिकारी ने पुलिस में शिकायत की है जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि –
महिला चिकित्सा पदाधिकारी ने एक लिखित शिकायत दी कि कंपाउंडर ने उनकी मांग में सिंदूर डालकर जबरदस्ती फोटो खींची और उसे वायरल किया. वो पहले उनके यहां कंपाउंडर का काम करता था, दो महीने पहले उसे किसी वजह से नौकरी से निकाला गया. मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले में पीड़िता की ओर से थाने में शिकायत किए जाने के बाद एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. वहीं दूसरी ओर आरोपित कंपाउंडर फरार बताया जा रहा है. वैसे इंडिया 24 रेनेसा ऐसी किसी भी तस्वीर या वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
(ऊपर दिखाया गया पोस्ट सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट और मीडिया रिपोर्ट से लिया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट इंडिया 24 रेनेसां के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)