कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 22771 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6.5 लाख के करीब

Symbolic Image (Getty Pic)

पूरी दुनिया में कोरोना कहर जारी है और भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 22,771 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में नए कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके बाद देशभर में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई है. जिनमें से 2,35,433 सक्रिय मामले हैं, 3,94,227 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है. इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 394227 पर पहुंच गई है. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 60.80 फीसदी पर बनी हुई है.

इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि, अब तक 11,300 “मेक इन इंडिया” वेंटिलेटर डिस्पैच किए गए हैं. इनमें से 6154 अस्पतालों तक पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय पूरे भारत में करीब 1.02 लाख ऑक्सीजन सिलिंडरों की आपूर्ति भी कर रहा है, इनमें से 72,293 पहुंचा दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here