कोरोना का कहर: देश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2 लाख के करीब, फिर भी कोरोना पर आ रही है गुड न्यूज

पूरी दुनिया में जारी कोरोना का कहर के साथ-साथ भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है. लॉकडाउन में ढील के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना महामारी के खिलाफ देश में जंग छिड़ी हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि ये जानलेवा वायरस बेहद संक्रामक होने के कारण इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद तो हर रोज बढ़ रही है लेकिन अच्छी बात ये है कि कोविड-19 से देश में मौतों का आंकड़ा घटा है और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.

Symbolic Image (Photo-TheTelegraph)

मंगलवार सुबह को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1,98,706 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,171 नए मामले सामने आए हैं और 204 लोगों की जान गई है. इस बीच अच्छी खबर यह है कि अब तक कुल 95,527 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 48.07 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 18 मई को रिकवरी रेट 38.29% था जबकि 3 मई को यह 26.59 फीसदी रहा था. 15 अप्रैल को रिकवरी रेट महज 11.42% था. सूत्रों के मुताबिक रिकवरी रेट से बढ़ने से संकेत मिल रहा है यानि देश में अब इस बीमारी की जल्द पहचान हो जा रहा है और इलाज किया जा रहा है.

उधर, भारत कोरोना संक्रमितों के संख्या के मामले में दुनिया का 7वां देश बन चुका है. अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन और इटली ऐसे छह देश हैं, जहां संक्रमितों की तादाद भारत से ज्यादा है. कोरोना वायरस संक्रमण भारत के 28 राज्यों में फैला है. 7 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं. इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादरा एवं नगर हवेली शामिल हैं.

देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं जहाँ अब तक कुल 70013 ममले दर्ज किये जा चुके हैं, तमिलनाडु में 23495 मामले, इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20834 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 523 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.