कोरोना काल के इस वैश्विक महामारी के दौर में महंगाई से जनता पहले से ही परेशान है. खाने-पीने के सामान से लेकर पेट्रोल-डीजल के दाम भी दिनों-दिन आसमान छू रही है जिसका सीधा असर जनता जेब पर पड़ रहा है, कोरोना और लॉकडाउन ने जनता का जेब पहले ही हल्का कर चुकी है और अब महंगाई की मार यहाँ तक पहुंच गई है कि आये दिन कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा रही है.

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी ग्राहकों को झटका दिया है. मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. इसमें दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. नई कीमत 11 जुलाई 2021 यानी कल से लागू होगी. उच्च इनपुट लागत के कारण कंपनी ने दूध के दाम बढ़ाए हैं. कंपनी ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में दूध की कीमतें बढ़ाई थीं.
मदर डेयरी का टोंड दूध पहले 42 रुपए किलो मिलता था. नई दरों के लागू हो जाने के बाद अब कल से ये 44 रुपए किलो मिलेगा. इसके अलावा 55 रुपए किलो मिलने वाला फुल क्रीम दूध अब 57 रुपए किलो मिलेगा. वहीं फुल क्रीम का आधा किलो का पैकट जो पहले 28 रुपए का मिलता था वो अब 29 रुपए में मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मदर डेयरी ने कहा कि नई कीमतें सभी दूध वेरिएंट के लिए लागू होंगी. कंपनी ने बयान में कहा कि, “कंपनी कुल इनपुट लागत पर मुद्रास्फीति के दबाव का सामना कर रही है, जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गई है, साथ ही महामारी के कारण दूध उत्पादन भी प्रभावित हुआ है.”