गांधी परिवार से जुड़े ट्रस्टों के खिलाफ जांच के लिए अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन

गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा कानूनों के उल्लंघन मामले में जांच में समन्वय के लिए अंतर-मंत्रालयी समिति गठित की है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि अंतर-मंत्रालयी टीम की जांच के दायरे में राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया गया कानूनों का उल्लंघन भी होगा.

गृह मंत्रालय ने कांग्रेस और गांधी परिवार के तीन ट्रस्टों – राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट पर लगे आरोपों के बाद पीएमएलए, आयकर अधिनियम और एफसीआरए के विभिन्न कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here