कांग्रेस को पेट्रोल 70 रुपये करने में 70 साल लग गए, भाजपा ने 7 साल में 120 कर दिया -श्रीनिवास

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब एक दूसरे के साथ बराबरी कर रहे हैं. पेट्रोल कभी सौ के पार नहीं गया. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर लोगों के अलग-अलग राजनैतिक मत हो सकते हैं लेकिन इस बार पेट्रोल और डीजल के दामों में आई तेजी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एलपीजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है.

पेट्रोल और डीजल के साथ एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी और बढ़ती हुई महंगाई पर विपक्ष के साथ आम लोग भी सोशल मीडिया अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं. इनमे से एक हैं यूथ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी. इन्होने देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है ” कांग्रेस को लगभग 70 साल लगे थे, पेट्रोल को 70 रूपये लीटर तक लाने में, राष्ट्रवादी संघियों ने 7 सालों में ही पेट्रोल 120 रूपये लीटर पहुंचा दिया…”

31 अक्टूबर को आज तक ने अमित कुमार दुबे की एक रिपोर्ट पब्लिश की और बताया “कहानी पेट्रोल-डीजल की, एक साल में क्या से क्या हो गया देखते-देखते!”

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईंधन की दरें अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं, क्योंकि लगातार सात दिनों तक इसके रेट में बढ़ोतरी हुई. इस महीने 4,12 और 13 अक्टूबर को छोड़कर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. केरल, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और लेह जैसे कई राज्यों में डीजल की दर 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है.

पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी और बढ़ती हुई महंगाई पर जब आम लोगों की राय जानने हिंदुस्तान लाइव की टीम सड़क पर उतरी तो एक प्राइवेट कर्मचारी केंद्र सरकार पर आग बबूला हो गयी. देखिये उनका ये विडियो –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here