2020 की तरह इस साल भी उत्तराखंड सरकार ने कांवड यात्रा को किया प्रतिबंधित

साल 2020 की तरह इस साल भी उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा इस साल भी प्रतिबंधित रहेगा. उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के चलते इस साल भी कांवड यात्रा को प्रतिबंधित किया है. मंगलवार को राज्य के डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में देहरादून में कांवड यात्रा को लेकर 8 राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया, “साल 2020 की तरह इस साल भी कोरोना के चलते उत्तराखंड सरकार ने कांवड यात्रा को प्रतिबंधित किया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई का ट्वीट

मंगलवार को पुलिस विभागों की अंतर-राजकीय बैठक के बाद, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हरिद्वार कुंभ से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लगातार दूसरे साल यात्रा रोकी गई है स्थानीय लोगों के लिए भी यात्रा प्रतिबंधित रहेगी.

हम सब से अपील करते हैं कि हमारा सहयोग करें और अपने स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक करें. प्रतिबंधित होने की वजह से हरिद्वार आने पर हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी और ऐसे लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन भी किया जा सकता है: – डीजीपी अशोक कुमार

विदित है कि कुंभ मेले के दौरान रियायत दिए जाने की वजह से सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. इसलिए सरकार ने ऐहतियातन कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. डीजीपी ने सभी शिवभक्तों से अपील है कि वह अपने आसपास के शिवालयों में ही जल चढ़ाएं. कोरोना संक्रमण से खदु को बचाएं और दूसरों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखें. बैठक में पंजाब, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here