देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर की रफ्तार पहले के मुकाबले काफी धीमी और हल्की हो गई है. देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार पांचवीं बार एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 70 दिनों के बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं.
कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है लेकिन चिंता की बात यह है कि मृतकों की संख्या में कमी नहीं देखी जा रही है. कोरोना से मृत लोगों की संख्या के एक बार फिर 4000 से ऊपर दर्ज की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 4002 लोगों की मौत हुई है. दैनिक मामलों के लिहाज से शनिवार को दर्ज संक्रमण के नए मामले पिछले 70 दिनों में सबसे कम हैं. एक दिन में 4002 मरीजों की जान जाने के बाद कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 3,67,081 हो गया है.
आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 19,20,477 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,62,32,162 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.