खेलों का महाकुंभ टोक्यो ओलिंपिक की शुरुआत: 206 देशों के 11 हजार एथलीट्स, 127 भारतीय खिलाड़ी लेंगे भाग

खेलों का महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympic Games) की शुरुआत 23 जुलाई होगी. कोरोना महामारी की वजह से एक साल तक स्थगित रहने के बाद अब इसका आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में होने जा रहा है. खेलों के इस महाकुंभ में 206 देशों के तकरीबन 11 हजार से भी अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

फोटो साभार -सोशल मीडिया

टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2020 में होने थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन्हें पूरे एक साल स्थगित करना पड़ा. ओलंपिक गेम्स के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. ओपनिंग सेरेमनी में भारत के बस 18 ही एथलीट शामिल होंगे. इनके अलावा कार्यक्रम में 6 अधिकारी भी होंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो ओलंपिक 2020 की शुरुआत 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में होगा. टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगा.

दुनिया भर के 206 देशों के 11,238 खिलाड़ी इस महाकुंभ में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें भारत के 127 खिलाड़ी हैं. भारत से 72 पुरुष और 55 महिला खिलाड़ी इस बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे है. इस बार 33 खेल होंगे जिसमें भारतीय खिलाड़ी 18 खेलों में भाग लेंगे.

भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने बड़ा ऐलान भी किया है. उन्होंने कहा है कि 32वें टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. ओलंपिक एसोसिएशन की सलाहकार समिति ने रजत पदक विजेताओं को 40 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा जितने भी भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने गए हैं, उन्हें भी 1-1 लाख रुपये देने की संस्तुति की गई है.

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 206 देशों से एथलीट जापान पहुंचे हैं. 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे. इस बार ओलंपिक में मैडिसन साइकलिंग, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल की वापसी हुई है. वहीं 3X3 बॉस्केटबॉल और फ्रीस्टाइल BMX को इसमें शामिल किया गया है. रियो ओलंपिक 2016 की तरह अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, जापान और जर्मनी मेडल टैली में टॉप पर रहने के लिए कड़ी टक्कर करती दिखेंगे.

फाइनेंसियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारत से सबसे बड़ा दल इस बार जा रहा है. आबादी के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश ओलंपिक खेलों में पदकों के लिहाज से बहुत पीछे है और अभी तक पदक तालिका में कभी दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका है. भारत को सबसे अधिक 6 पदक 2012 के लंदन ओलंपिक में मिले थे और 2016 के रियो ओलंपिक में सिर्फ 2 ही पदक मिले थे. 2016 में आयोजिक पिछले ओलंपिक में बैडमिंटन में पीवी सिंधू को रजत पदक और साक्षी मलिक को कुश्ती में कांस्य पदक मिला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here