बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका, TMC के दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में अगले कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाली है लेकिन इससे पहले ही यहाँ के ममता सरकार में बगावत का दौर शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद खास और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे कुछ दिन पहले ही राज्य में परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इसबार उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है.

सुवेंदु अधिकारी (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

बुधवार को दोपहर के बाद जब सुवेंदु अधिकारी हाथ से लिखा हुआ त्याग पत्र लेकर विधानसभा पहुंचे तो उस वक़्त स्पीकर बिमन बनर्जी दफ्तर में मौजूद नहीं थे. स्पीकर की गैरमौजूदगी में उन्होंने सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया. कभी ममता बनर्जी के बेहद खास रहे शुभेंदु अधिकारी का करीब 50 विधानसभा सीटों पर अच्छा प्रभाव माना जाता है. इनके इस्तीफे को लेकर कहा जा रहा है कि इससे ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है.

उधर, सुवेंदु अधिकारी ने इस संबंध में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी एक चिट्ठी भेजी है। राज्यपाल ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा, “सुवेंदु अधिकारी ने मेरे हस्तक्षेप की मांग की है ताकि पुलिस और प्रशासन को उन्हें फंसाने से रोका जा सके और राजनीतिक प्रतिशोध के लिए उन्हें आपराधिक मामलों में न फंसाया जा सके। उचित कदम ले रहा हूं.”

सुवेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद बीजेपी के उपाध्यक्ष मुकुल राय ने कहा, “जिस दिन सुवेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, मैंने बताया था कि अगर वह टीएमसी छोड़ देंगे और हम उनका स्वागत करेंगे तो मुझे खुशी होगी. आज उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं.” उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ताश के पत्तों की तरह ढह रही है. उस पार्टी से हर रोज कोई न कोई हमारी पार्टी में शामिल हो रहा है.

बंगाल के परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि सुवेंदु अधिकारी अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने इन खबरों से खंडन कर दिया था. लेकिन इसबार फिर से सुवेंदु अधिकारी का इस्तीफा अमित शाह के उस दौरे से पहले हो गया है, जिसमें यह माना जा रहा है कि वह तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के कई नेताओं को बीजेपी में जॉइन कराएंगे.

हमारा सहयोग करने के लिए नीचे दिए गए घंटी के निशान (बेल बटन) को दबाकर चैनल सब्सक्राइब जरुर करें. यदि आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो ईमेल – india24renaissance@gmail.com पर भेजें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here