वैक्सीन पर सियासत के बीच भारत बायोटेक के एमडी बोले- किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई नाता नहीं

पूरी दुनियां के साथ ही देश को पिछले कई महीनों से कोरोना वेक्सीन का इंतज़ार है लेकिन कोरोना की दो वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की तरफ से रविवार को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिलने के बाद इस पर राजनीतिक घमासान तेज हो गई है. DCGI ने जिन दो टीकों के सीमित इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी गई है, उनमें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका के द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर तैयार कोविशील्ड तथा घरेलू दवा कंपनी भारत बायोटेक के द्वारा विकसित पूर्णत: स्वदेशी कोवैक्सीन शामिल है.

वैक्सीन पर जारी सियासी बयानबाजी के बीच सोमवार को भारत बायोटेक के एमडी कृष्णा एला बोले- अब वेक्सीन का राजनीतिकरण किया जा रहा है. मैं यह स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि मैं या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है.

भारत बायोटेक के एमडी कृष्णा एला ने कहा है कि कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की स्वीकृति मिलना भारत में इनोवेशन और वैक्सीन उत्पादन की दिशा में बड़ी छलांग है. यह देश के लिए गर्व का क्षण है. भारत की वैज्ञानिक क्षमता में महान मील का पत्थर है. यह भारत में इनोवेशन इकोसिस्टम में तेजी आएगी. इस दौरान कृष्णा एल्ला ने कहा,

“हम केवल भारत में क्लीनिकल ट्रायल नहीं कर रहे हैं. हमने ब्रिटेन समेत 12 देशों में ट्रायल किए हैं. हम पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और दूसरे देशों में ट्रायल कर रहे हैं. हम केवल भारतीय कंपनी नहीं है, हम वास्तव में एक ग्लोबल कंपनी हैं.”

उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी कंपनी नहीं हैं, जिसके पास वैक्सीन बनाने का अनुभव नहीं है. हमारे पास वैक्सीन बनाने का बहुत ज्यादा अनुभव है. हमने 123 देशों के लिए वैक्सीन बनाई। इस तरह का अनुभव रखने वाली हमारी कंपनी इकलौती है.’ इस दौरान उन्होंने वेक्सीन पर राजनीती कर रहे लोगों को कहा कि “यह एक टीका है. यह बैकअप नहीं है. ऐसे बयान देने से पहले लोगों को जिम्मेदार होना चाहिए.”

वेक्सीन स्टॉक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया से कहा कि फिलहाल हमारे पास वैक्सीन की 2 करोड़ डोज़ तैयार हैं. जुलाई-अगस्त तक 15 करोड़ तैयार होंगी. कृष्णा एला ने कहा कि शुरुआत में टीके की लागत थोड़ी अधिक हो सकती है. जैसे-जैसे उत्पादन का पैमाना बढ़ता जाएगा, कीमत बाजार द्वारा नियंत्रित होती चली जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here