8 जुलाई को होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, 20 नए चेहरे हो सकते हैं शामिल; इन मंत्रियों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) का विस्‍तार हो सकता है. केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार 8 जुलाई तक संभव है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आठ जनवरी यानि गुरुवार को पीएम मोदी की कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा और खबर ये भी है कि नए मंत्रिमंडल में 20 नए चेहरों को शामिल किया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी कैबिनेट में 20 नए चेहरे हो शामिल हो सकते हैं. मोदी कैबिनेट में अभी 53 मंत्री शामिल हैं. विस्तार के बाद सरकार में 75-80 मंत्री हो सकते हैं. इससे पहले आज यानि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को मंत्री पद से हटाकर राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया गया है. इससे अटकले है कि मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों को मंत्री पद से हटाया जा सकता है और इसे इसकी शुरूआत माना रहा है.

सूत्रों निकल कर आ रही जानकारी के मुताबिक, मोदी कैबिनेट का विस्तार 8 जुलाई यानी गुरुवार को सुबह लगभग 10.30 बजे हो सकता है. इससे पहले कई मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है.

इस बीच असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनावाल को दिल्ली बुलाया गया है और वो गुवाहाटी से दिल्ली के लिए आज निकल पड़े.

इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी दिल्ली बुलाए जाने की खबर है. दिल्ली पहुंचने से पहले सिंधिया ने उज्जैन में महाकाल की पूजा अर्चना की.

चर्चा है कि पीएम कैबिनेट में शामिल होनेवाले नए नामों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, नारायण राणे, शांतनु ठाकुर, पशुपति पारस, सुशील मोदी, राजीव रंजन, संतोष कुशवाहा, अनुप्रिया पटेल, वरुण गांधी, प्रवीण निषाद मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा, राजस्थान, जम्‍मू कश्‍मीर, ओडिशा, लद्दाख से एक- एक मंत्री शामिल हो सकते हैं. असम से एक से दो मंत्री शामिल होंगे. इनमें सोनोवाल का नाम है. वहीं, पश्चिम बंगाल से शान्तनु ठाकुर और निशीथ प्रामाणिक को जगह मिलने की उम्‍मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here