भारी बारिश से मुंबई बेहाल, पानी भरने के बाद कई दफ्तर किए गए बंद, दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी

मुंबई में भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह से कई इलाकों में सड़कों पर फंसी गाड़ियां (Photo-DNA)

मुंबई और आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात से भारी बारिश हो रही है. इससे मंगलवार सुबह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. जिसके कारण दफ्तर वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज मुंबई में बारिश का 4 और 5 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मुंबई बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) ने सभी गैर जरूरी सरकारी दफ्तर और प्राइवेट ऑफिस बंद रखने को कहा है. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड और NDRF को सतर्क रहने को कहा गया है.

मौसम विभाग ने मंगलवार की तड़के सुबह तीन बजे बताया है कि पिछले तीन घंटों में मुंबई और आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है, वहीं और भी तेज बारिश का अनुमान है, ऐसे में मुंबई को रेड अलर्ट पर रखा गया है.

मुंबई के अलावा विभाग ने ठाणे, पुणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई में सोमवार की सुबह आठ बजे से मंगलवार की सुबह तीन बजे तक 140.5mm तक बारिश हुई है. पूर्वी और पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में क्रमश: 84.77mm और 79.27mm बारिश हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here