प्रकृति का कहर: बारिश की चपेट में आने से उत्तराखंड में तीन दिन में 72 लोगों ने गंवाई जान, कई लोग लापता

उत्तराखंड में भारी बारिश ने बीते हफ्ते खूब तबाही मचाई है. कई स्थानों पर हालात खराब है और लगातार तलाश और बचाव अभियान चल रहा है. इस बीच अलग-अलग हादसों में कम से कम 26 लोगों के घायल होने की खबर है और 224 घर बुरी क्षतिग्रस्‍त हो गए. जबकि इन घटनाओं में चार लोग अब भी लापता हैं. भारी बारिश से मची तबाही के दौरान तीन दिन में कुल 72 लोगों ने जान गंवाई है.

राज्य में बाढ़ और भूस्खलन का कहर लगातार जारी है. उत्‍तराखंड सरकार की एक रिपोर्ट ने ये आंकड़े सामने रखे. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, 17 से 19 अक्टूबर के बीच आये इस कहर के कारण 26 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्‍य में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है इस बीच रविवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। रविवार को सुबह से ही धूप खिली रही लेकिन शाम को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here