देश भर में 10 लाख के करीब पहुंची टीका लगवाने वालों की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री बोले- दुनियां के कई देश कर रहे हैं भारतीय वैक्सीन की मांग

भारत में कोरोना वायरस के टीकाकरण का आज छठा दिन है. देश में वैक्सीन लगवाने वाले हेल्थकेयर वर्कर्स की संख्या 10 लाख के करीब पहुँच चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देश भर में चल रहे वैक्सीनेशन के बारे में डिटेल में बताया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. मनोहर अगनानी ने कहा कि, 16 जनवरी से लेकर 21 जनवरी शाम छह बजे तक 9,99,065 लोगों को टीका लगाया गया है, वहीं विशेष रूप से 21 जनवरी की बात करें तो शाम छह बजे तक सभी राज्यों में 1,92,581 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. डेटा अपडेट होने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है.

इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है. जो भी साइड इफेक्ट के मामले सामने आ रहे हैं, वो सामान्य हैं. भारतीय वैक्सीन का इस्तेमाल ब्राज़ील, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में किया जा रहा है. दुनिया के कई देश भारतीय वैक्सीन की मांग कर रहे हैं. ऐसे में हमें वैक्सीन के खिलाफ़ दुष्प्रचार करनेवालों की अनदेखी कर टीकाकरण अभियान को सफ़ल बनाने की ज़रूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here