नए पेट्रोलियम मंत्री के आगमन के साथ देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार नई ऊंचाई पर

देश में हर दूसरे दिन नया रिकॉर्ड बना रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच अब पेट्रोलियम मंत्री भी बदल गया है. नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया है और अब तक इस अहम मंत्रालय की कमान संभाल रहे धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय दे दिया गया है. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में आज यानी गुरुवार, 8 जुलाई, 2021 को को भी लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी जारी रही, जिससे कीमतें देश भर में नई ऊंचाई को पार कर गईं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 100.21 रुपये से 0.35 रुपये बढ़कर गुरुवार को 100.56 रुपये प्रति लीटर हो गई. शहर में डीजल की कीमत 0.09 रुपये बढ़कर 89.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई. कोलकाता में पेट्रोल 0.39 रुपये बढ़कर 100.62 रु. प्रति लीटर और डीज़ल 0.15 रुपये बढ़कर 92.65 रु. प्रति लीटर हो गयी है. वहीं, भोपाल में पेट्रोल 0.25 रुपये बढ़कर 108.88 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल बिना किसी बदलाव के 98.40 रुपये प्रति लीटर है.

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. बुधवार को, बढ़ी हुई दर ने दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों ने सेंचुरी पार कर लिया. पेट्रोल की कीमत अब लगभग पूरे देश में 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. डीजल भी तेजी से इस दिशा में बढ़ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here