पीएम मोदी ने पिछले 7 महीने में 7वीं बार किया देश को संबोधित, कहा-

“हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले ही चला गया हो, लेकिन वायरस नहीं गया है. अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं.” उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन के दौरान देशवासियों से कही.

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच अब तक कई बार पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान जनता से रु-ब-रु हो चुके हैं. 20 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे प्रधानमंत्री का संदेश आता है, “आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरूर जुड़ें.”

प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश से ठीक पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया और कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री जनता को बताएं की चीन को भारतीय सीमा से बाहर कब फेकेंगे. धन्यवाद.”

ठीक 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी जी आते हैं लगभग 12 मिनट बोलते हैं, वो भी हाथ जोड़े. जनता टकटकी लगाए सुनती-देखती है. आखिरकार बात सिर्फ कोरोना की होती है, थोड़ी सरकार की तारीफ, थोड़ी अपनी और फिर कुछ लोगों की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले 7 महीने में राष्ट्र के नाम यह 7वां संदेश है, बिहार वोटिंग और कई पर्व त्योहारों से ठीक कुछ दिन पहले, दो दिन बाद बिहार भी जा रहे हैं चुनावी रैली करने.

मंगलवार को 7वें राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने कहा, ”कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आजतक हम सभी भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है. समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी नजर आ रही है. हम में से अधिकांश लोग, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए, फिर से जीवन को गति देने के लिए, रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं. त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है.”

यहां देखें पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम पूरा संबोधन :

राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने कहा, ”हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है. बीते 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है और अधिक सुधार करना है. आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है, Fatality Rate कम है. दुनिया के साधन-संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल हो रहा है. कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की बढ़ती संख्या हमारी एक बड़ी ताकत रही है.”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बरसों बाद हम ऐसा होता देख रहे हैं कि मानवता को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है. अनेक देश इसके लिए काम कर रहे हैं. हमारे देश के वैज्ञानिक भी वैक्‍सीन के लिए जी-जान से जुटे हैं. भारत में अभी कोरोना की कई वैक्सीन्स पर काम चल रहा है. इनमें से कुछ एडवान्स स्टेज पर हैं. कोरोना की vaccine जब भी आएगी, वो जल्द से जल्द प्रत्येक भारतीय तक कैसे पहुंचे इसके लिए भी सरकार की तैयारी जारी है. एक-एक नागरिक तक vaccine पहुंचे, इसके लिए तेजी से काम हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here