काशी में देव दीपावली पर किसान आंदोलन के भाषण में छाए रहे पीएम मोदी, किसान दिल्ली सील करने की तैयारी में

केंद्र सरकार ने जब से कृषि से जुड़े तीन कानून पास किए हैं तब से लगातार पंजाब, हरियाणा के किसान इस कानून का विरोध कर रहे हैं. हालांकि अब यह आंदोलन और दिल्ली की सीमाओं तक पहुंच गया है और किसानों ने दिल्ली को लगभग चारों ओर से घेर रखा है. नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 5वां दिन है.

Farmers Protest (Photo – DeccanHerald)

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. वे दिल्ली के 5 एंट्री पॉइंट्स को सील करने की तैयारी में हैं. किसानों के जमावड़े को देखते हुए पुलिस ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. किसानों ने सोमवार को कहा कि वे ‘निर्णायक’ लड़ाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

इधर, देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 23वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. दोपहर में 6 लेन हाईवे का लोकार्पण किया, खजुरी में जनसभा की. शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा का अभिषेक किया. इसके बाद अलकनंदा क्रूज से राजघाट पहुंच कर दीप प्रज्ज्वलित किया. यहीं पर काशीवासियों को संबोधित भी किया.

इस दौरान, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत देव दीपावली की शुभकामनाओं के साथ की. इसके बाद उनके भाषण में देव दीपावली की जगह किसान ही छाए रहे. गौर करने वाली बात है कि खजूरी में प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 40 मिनट तक लोगों को संबोधित किया. इस दौरान करीब 26 मिनट तक वह किसानों के मुद्दों पर ही बोलते रहे.

विडियो साभार : PMO India

कृषि कानूनों को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि नए कृषि सुधारों से किसानों को नए विकल्प और नए कानूनी संरक्षण दिए गए हैं. अब छोटा किसान भी, मंडी से बाहर हुए हर सौदे को लेकर कानूनी कार्रवाई कर सकता है. किसान को अब नए विकल्प भी मिले हैं और धोखे से कानूनी संरक्षण भी मिला है. उन्होंने कहा कि कृषि सुधारों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here