कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ते हुए दिखाई दे रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं. कश्मीर के राजनीतिक दलों के संगठन पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) ने भी प्रधानमंत्री की बैठक में आने पर सहमति दी है. माना जा रहा है कि यह बैठक कश्मीर में राजनीतिक प्रकिया और चुनाव की दिशा में अहम साबित हो सकती है.
बताया जा रहा है कि यह मीटिंग प्रधानमंत्री आवास पर दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. हालांकि, इस मीटिंग का एजेंडा क्या है? इसे अभी गुप्त रखा गया है. लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के विकास समेत परिसीमन और अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक में गृहमंत्री अमित साह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल समेत कई अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद हो सकते हैं.
ज्ञात हो, 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा खत्म हो गया था. राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया गया था. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख. राजनीतिक अस्थिरता न पैदा हो इसके लिए प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था. इसके अलावा वहां की इंटरनेट सेवा भी कई दिनों तक बाधित थी. भाजपा और पीडीपी का गठबंधन टूटने के बाद 2018 से वहां राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.
इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि 2019 के लोकसभा चुनावों के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे, लेकिन चुनाव आयोग ने प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता के बाद इसे नकार दिया था.
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी ने आज जो सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू कश्मीर के लगभग सभी बड़े नेताओं के बीच होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू कश्मीर के 4 पूर्व सीएम, और 4 पूर्व डिप्टी सीएम को आमंत्रण भेजा गया था. केंद्रीय गृह सचिव ने 8 दलों के 14 नेताओं को न्योता भेजा था. ऐसी उम्मीद है कि गुलाम नबी आजाद, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती भी इस बैठक में आएंगे. इसके अलावा उमर अब्दुल्ला, कवींद्र गुप्ता, निर्मल सिंह, रवींद्र रैना जैसे दिग्गज नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ते हुए दिखाई दे रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं. कश्मीर के राजनीतिक दलों के संगठन पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) ने भी प्रधानमंत्री की बैठक में आने पर सहमति दी है. माना जा रहा है कि यह बैठक कश्मीर में राजनीतिक प्रकिया और चुनाव की दिशा में अहम साबित हो सकती है.