बिहार में सियासी घमासान: नीतीश कुमार ने BJP से रिश्ता तोड़कर थामा महागठबंधन का दामन, बीजेपी ने लगाया ये आरोप

पिछले कुछ सालों में अपने देखा होगा कि पहले किसी राज्य में सियासी घमासान शुरू होता है और वहां बीजेपी की बन जाती है लेकिन इसबार इसका उल्टा होने जा रहा है. बिहार में सियासी घमासान तो है लेकिन खबर है वहां बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार तो थी जो अब तख्ता पलट होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इस्तीफा देने के बाद सियासी घमासान के बीच JDU प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा, NDA से संबंध समाप्त करने का फैसला उनकी पार्टी JDU ने लिया है. सभी सांसद और विधायक इस बात पर सहमत हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए.

बिहार में अब फिर से महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से रिश्ता तोड़ने और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन का दामन थाम लिया है. राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर इस्तीफा देने के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता में नीतीश कुमार मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया. महागठबंधन में निर्दलीय समेत 164 विधायकों समेत 7 पार्टियां हैं.

इस्तीफा देने ते बाद नीतीश कुमार सीधे तेजस्वी यादव के घर पहुंचे. जहां उनका काफी धूमधाम से स्वागत किया गया. खबर यह भी है कि इससे पहले पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की एक बैठक भी हुई. बैठक में नीतीश कुमार ने साल 2017 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने का अफसोस भी जताया. उन्होंने राबड़ी देवी के आवास पर कहा कि जो कुछ हुआ, उसे भूलकर हमें आगे बढ़ना है. आइये एक नई शुरुआत करते हैं. अब बिहार के लिए काम करना है.

वहीं, तेजस्वी यादव ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार से हाथ मिलाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि इतिहास बताता है कि भाजपा जिसके साथ रहती है उन लोगों को खत्म करने की कोशिश करती है.

फ़िलहाल बिहार में अब जदयू, आरजेडी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के महागठबंधन वाली नई सरकार होगी. हालांकि राजनैतिक गलियारों से जो ख़बरें निकल कर आ रही है उसके मुताबिक, इस बार भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन सकते हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मैदान में आकर दो टूक बोले, “ये तो एक दिन होना ही था. इनका नापा हुआ गठबंधन था जो टूटना ही था. आज जो ये तानाशाही प्रवृति गोवा, मणिपुर, कर्नाटक और अभी महाराष्ट्र में हुआ है… ये लोकतंत्र की हत्या है, इसे लेकर देश इन्हें (भाजपा) माफ नहीं करेगा.”

उधर, बिहार में NDA गठबंधन टूटने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप आरोप लगाते हुए उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल किया, “नीतीश कुमार जी हमें छोड़कर चले गए और कहा कि भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ने का काम कर रही थी. नीतीश जी हम पूछते हैं कि आप हमारे साथ कैसे और क्यों आए थे? आपने लालू जी को छोड़ा था जब हम लोग चारा घोटाले की लड़ाई लड़ रहे थे. आपने समता पार्टी बनाई थी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here