जी-23 नेताओं की मांग पर बोले रणदीप सुरजेवाला- पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक जल्द बुलाई जाएगी

इस समय आंतरिक मतभेदों से जूझ रही कांग्रेस पार्टी अब डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है. पार्टी के नेतृत्व में सुधार और बदलाव की मांग करने वाला 23 नेताओं का समूह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पार्टी नेतृत्व को लेकर विद्रोही रुख अपनाए जी-23 नेताओं की मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को जल्द ही बैठक आयोजित करने की बात कही.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक बहुत जल्द बुलाई जाएगी. सुरजेवाला का यह बयान ‘जी-23’ नेताओं की ओर से CWC की मांग के बाद आया है.

जी-23 नेता पार्टी में संगठनात्मक चुनाव की भी मांग कर रहे हैं. गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी उन 23 प्रमुख नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि “पंजाब में ही नहीं, गोवा में भी हमारे मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेसी छोड़ गए, कई आदमी हमारी पार्टी छोड़ गए. कांग्रेस का विघटन गहरी चिंता की बात है, ये देश के हित में नहीं है। इसके लिए पार्टी को मंथन करना चाहिए.”

ज्ञात हो कि पंजाब में कांग्रेस सरकार में बदलाव होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को सवाल उठाते हुए कहा था कि पार्टी का अध्यक्ष ही नहीं है तो फैसले कौन ले रहा है? सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने मांग की थी कि तत्काल सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई जाए ताकि इस पर खुलकर बात हो सके. इसके बाद सिब्बल के घर के बाहर प्रदर्शन भी हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here