AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर CBI-ED के केस बंद करवा देने का प्रस्ताव मिला : मनीष सिसोदिया का दावा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर हुई सीबीआई की छापे के बाद देश में राजनैतिक बवाल बढ़ता ही जा रहा है. सिसोदिया ने 22 अगस्त को सनसनीखेज दावा किया है जिससे राजनैतिक माहोल और भी गरमा गया, उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी को तोड़कर BJP में शामिल होने पर सीबीआई और ईडी के सभी केस बंद कराने के लिए ऑफर आया है.

उन्होने ट्वीट करके जो लिखा है वो लाइनें हु-ब-हु आपके सामने रख रहा हूँ –

“मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो.”

मनीष सिसोदिया के बीजेपी में शामिल होने के दावे के बीच आम आदमी पार्टी ने कहा कि उनको सीएम पद के लिए ऑफर आया था. इसके बाद देश की राजनीति में कई राजनैतिक धुरंधर कूद पड़े. आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी चला. जो नेतानगरी के नेताओ के लिए आम बात है. फ़िलहाल आप ये जान लीजिये कि मनीष सिसोदिया ने इस ट्वीट के लगभग 5 घंटे बाद एक और ट्वीट करते हुए जो लिखा है वो लाइने भी हु-ब-हु आपके सामने है.

“मुझे CM कैंडिडेट बनाने के ऑफर पर BJP को मेरा संदेश- अरविन्द केजरीवाल जी मेरे राजनैतिक गुरु है, उनसे कभी ग़द्दारी नहीं करूँगा. मैं CM बनने नहीं आया, मेरा सपना है- देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत न 1 देश बनेगा. पूरे देश में ये काम केवल केजरीवाल जी कर सकते हैं.”

मनीष सिसोदिया ने ये दावा गुजरात दौरे पर निकलने से ठीक पहले किया है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दो दिनों के दौरे पर गुजरात निकले हैं. दरअसल, शराब घोटाले मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मनीष सिसोदिया का बीजेपी में शामिल होने दावे में कितनी सच्चाई और कितनी बनावटी इसकी कोई भी पुष्टि हम नहीं करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here