पश्चिम बंगाल में 16 नवंबर से खुलेंगे 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल, तारीख में हुआ बदलाव

कोरोना महामारी से जूझ रही देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में सभी जरूरी गतिविधियों को इजाजत दे दी गई है. राज्य सरकारें इसे अपने यहां कोरोना के मामलों को देखकर अनलॉक शुरू कर रही हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने भी राज्य में स्कूलों, कॉलेजों को खोलने का ऐलान कर दिया.

दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना महामारी के कारण बंद स्कूल और कॉलेजों को 15 नवंबर से खोलने का आदेश दिया था. लेकिन अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 15 नवंबर को सरकारी छुट्टी होने की वजह से राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेजों को 16 नवंबर से खोला जाएगा.

ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में उत्तर कन्या में आयोजित प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को स्कूल खोलने को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया है. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी रविवार को उत्तरी बंगाल के दौरे पर पहुंचीं हैं और सोमवार को सिलीगुड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक करते हुए यह घोषणा की.

ममता बनर्जी ने प्रशासनिक समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद मुख्य सचिव एचके द्विवेदी से कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने से पहले वहां की उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करें. मार्च 2020 में कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद से राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद हैं. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ममता बनर्जी ने लोगों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here