पंजाब में किसानों के द्वारा जलाई जा रही पराली, प्रदूषण का स्तर खतरनाक

पंजाब में किसान धड़ल्ले से पराली जला रहे हैं. इसके चलते प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. जैसे-जैसे धान की कटाई हो रही है, पराली में आग लगाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला अमृतसर का है जहां पर किसान खेतों में पराली जला रहे हैं.

न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के मुताबिक, एक किसान ने कहा, “हम भी समझते हैं कि प्रदूषण हो रहा है परन्तु किसानों के पास कोई चारा नहीं है. सरकार अगर किसानों को 7000 रुपए (प्रति एकड़) दे तो हम व्यवस्था करके पराली को खेत से बाहर निकाल दें.”

पंजाब सरकार की सख्ती और जागरूकता अभियान के बावजूद धान की पराली को खेतों में आग जलाई जा रही है. जैसे-जैसे धान की कटाई हो रही है, पराली में आग लगाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकार के जागरूकता अभियान का किसानाें पर काेई असर नहीं दिख रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here