तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- “भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह”

बिहार में सोशल मीडिया पर मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की आलोचना संबंधी पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी नीतीश कुमार सरकार के फरमान पर बवाल शुरू हो गया है. बिहार के उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर आलोचना को बंद कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए आदेश को लेकर उन पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को “भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह” कहा है.

दरअसल, बिहार में साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एजेंसी आर्थिक अपराध विंग ने एक आदेश में राज्य सरकार के सभी विभागों से कहा है कि वे मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अन्य अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और गलत पोस्ट का ब्योरा दें.

इस फैसले के तुरंत बाद तेजस्वी ने कहा कि चुनौती देते हुए ट्वीटर पर आरोपों की झड़ी लगा दी. तेजस्वी ने नीतीश को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह कहा. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कई सिलसिलेवार ट्वीट कर नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की है.

तेजस्वी यादव ने कहा- 60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया हैं. बिहार पुलिस शराब बेचती है. अपराधियों को बचाती है, निर्दोषों को फंसाती है. उन्होंने आगे कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि अब मुझे इस आदेश के तहत गिरफ्तार करो.

उन्होंने एक ट्वीट में नीतीश पर हिटलर के पदचिन्हों पर चलने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है – लोकतंत्र की जननी बिहार में संघी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकतंत्र की ही धज्जियाँ उड़ा रहे है. ऐसे कारनामे ही क्यों करते है कि शर्मिंदा होना पड़े? आपने अपना ज़मीर, सिद्धांत और विचार का सौदा तो भाजपा-संघ से कर लिया लेकिन आमजनों के मौलिक अधिकारों का हरगिज़ नहीं करने देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here