टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, लेवर कप होगा आखिरी एटीपी टूर्नामेंट

टेनिस जगह के महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने गुरुवार 15 सितंबर को अचानक संन्यास का ऐलान कर अपने फैंस को बड़ा झटका दिया. स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा करते हुआ कहा कि अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप उनका ‘विदाई टूर्नामेंट’ होगा.

तस्वीर साभार – एनबीसी स्पोर्ट्स

रोजर फेडरर ने ट्विटर के जरिए अपने संन्यास लेने का ऐलान किया है, उन्होंने कहा, “मैं 41 साल का हूं, मैंने 24 सालों में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं, टेनिस ने मुझसे मेरी सोच से कहीं अच्छा बर्ताव किया है और अब मुझे समझना होगा कि ये मेरे प्रतियोगी करियर को खत्म करने का समय है. अगले हफ्ते लंदन में होने वाला लेवर कप मेरा आखिरी एटीपी इवेंट होगा. मैं भविष्य में और टेनिस खेलूंगा लेकिन ग्रैंड स्लैम या टूर नहीं करूंगा.”

20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके 41 वर्षीय दिग्गज रोजर फेडरर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल मैच में हार के बाद से कोर्ट से बाहर हैं, जिसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी करवाई. फेडरेर सितंबर में लंदन में लेवर कप में वापसी करने वाले हैं. रोजर फेडरर ग्रैंड स्लैम और एटीपी दौरों में खेलने के संबंध में संन्यास लेने का फैसला किया है.

अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप आखिरी एटीपी इवेंट होगा जिसमें रोजर फेडरर हिस्सा लेंगे. फेडरर ने अपने करियर के सफर में प्रशंसकों और प्रतियोगी को धन्यवाद दिया और कहा कि 41 साल की उम्र में, उन्हें लगता है कि इसे छोड़ने का समय आ गया है.लेवर कप का आयोजन अगले सप्ताह 23 से 25 सितंबर तक लंदन में होगा.

फेडरर हाल के वर्षों में चोटों से जूझते रहे. इस बीच नडाल इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन का खिताब जीतकर मेन्स सिंगल में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम (22) जीतने वाले शीर्ष खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर नोवाक जोकोविच हैं। तीसरे नंबर पर रोजर फेडरर हैं, जिनके नाम 20 ग्रैंडस्लैम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here