बिहार में मिडडे मील की बोरियां बेचने सड़क पर उतरे शिक्षक को विभाग ने किया सस्पेंड

बिहार के कटिहार जिले में एक सरकारी शिक्षक द्वारा मध्याह्न भोजन योजना (मिड-डे मील) के तहत आवंटित राशन व चावल के खाली बोरे को घूम-घूमकर बेचने का एक मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनका दावा है कि सरकारी आदेश पर वे ऐसा करने को मजबूर हुए हैं.

इस वायरल वीडियो में शिक्षक मोहम्मद तमीजुद्दीन अपने गले में एक पट्टी लटका कर बोरे बेचते दिखाई पड़ते हैं, जिस पर लिखा है- “मैं बिहार के सरकारी स्कूल का शिक्षक हूँ. सरकार के आदेश पर खाली बोरा बेच रहा हूं.” वहीं उनके हाथ में एक दूसरी पट्टी है, जिस पर लिखा है- “बोरा ले लो बोरा, 10 रूपया पीस वाला MDM का खाली बोरा.”

आप स्वयं पहले ये वीडियो देखें –

सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो जमकर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग भी एक्शन में आया और विभाग ने शिक्षक को सस्पेंड (निलंबित) कर दिया.

प्रभात खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर इस मामले के वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक पर विभागीय आदेश का अनुपालन न करने, प्रशासन तथा सरकार की छवि धूमिल करने समेत कई आरोपों का हवाला देकर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, निलंबन की कार्रवाई से शिक्षकों में नाराजगी है. कुछ शिक्षकों ने सवाल उठा दिया कि आखिर बिना स्पष्टीकरण के कैसे निलंबित किया गया. वहीं इसे तालिबानी फरमान बताकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने ही स्कूलों को आदेश दिया है कि मिड डे मील के खाली पड़े बोरे को 10 रुपये पीस बेचें. निलंबित होने के बाद आरोपित शिक्षक भी बेहद चिंतित हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेत्री डॉ. उर्मिला ठाकुर ने राज्य की नितीश कुमार सरकार पर हमला बोलते हुए अखबार की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, “मिड डे मील का खाली बोरा बेचने पे ही मिलेगा वेतन? ओ नितीश कुमार जी, शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान से शिक्षकों का घोर अपमान हुआ है. बिहार में शिक्षकों से पढ़ाई के अलावे बांकी सारे काम लिए जाते हैं, 42 हजार करोड़ का शिक्षा बजट भी कम पड़ रहा क्या?”

एनडीटीवी के मुताबिक, विभागीय आदेश के अनुसार मिड-डे मील के तहत वर्ष-2014-15 एवं वर्ष 2015-16 में विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए चावल के खाली बोरे को 10 रुपया प्रति बोरा की दर से बिक्री कर उक्त राशि को जमा करने का आदेश निर्गत किया गया है. इस आदेश के तामील में शिक्षक खाली बोरे को घूम-घूम कर बेचने लगे.

(इंडिया 24 रेनेसां ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ये आर्टिकल सोशल मीडिया यूजर और मीडिया रिपोर्ट के आधार पर है. सोशल मीडिया पोस्ट इंडिया 24 रेनेसां के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here