अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने H-1B वीजा धारकों को दी राहत, शर्तों के साथ अमेरिका आने की दी अनुमति

कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए अमेरिका ने वीजा प्रतिबंधों को लागू कर दिया है. लेकिन अब अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी (H-1B) वीजा धारकों के लिए नियमों में ढील दी है ताकि वे अमेरिका में प्रवेश कर सकें. जिन लोगों के पास H-1B वीजा है उन्हें सशर्त अमेरिका आने की अनुमति दी गई है. इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो प्रतिबंध की वजह से नौकरी छोड़कर गए थे. इस वीजा के तहत लोग अपनी पुरानी नौकरी या पुरानी कंपनी में लौट सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Pic)

ज्ञात हो कि 22 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रोजगार आधारित कई अमेरिकी वीजा प्रोग्राम पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी. उनके इस फैसले के बाद अमेरिका में नौकरी करने की चाह रखने वाले लाखों लोगों की उम्मीदों को करारा झटका लगा था. फ़िलहाल ख़बरों के मुताबिक, अमेरिका पर कोरोनावायरस महामारी का खासा प्रभाव देखने को मिला है, जिसको ध्यान में रखते हुए इस फैसले को लिया गया है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवायजरी में यह भी कहा गया है कि टेक्निकल स्पेशलिस्ट, सीनियर लेवल मैनेजर और उन लोगों को भी अमेरिका आने की इजाजत दे दी गई है, जिनकी वजह से जरूरी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इनमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग, रिसर्चर्स भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के इरादे से भी यह फैसला किया गया है.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here