पश्चिम बंगाल: बच्चों के मिड डे मील में दाल के साथ पक गया सांप, खाते ही बच्चे हुए बीमार

प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को दिया जाने वाले मिड डे मील को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर खबरे आती रहती है. इसबार देश में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मिड डे मील में गलती से दाल के साथ एक छोटे सांप को भी पका दिया. उसी दाल को प्राइमरी स्कूल के बच्चों में परोस दिया गया. जिसे खाते ही बच्चे बीमार हो गये.

प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो साभार सोशल मीडिया

बीरभूम जिले के बच्चों के मिड डे मील में सांप मिलने से हड़कंप मच गया है. इस खाने को खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. इसकी जांच की जा रही है. इस बात की खबर फैलते ही ग्रामीण लोग स्कूल में एकत्र हो गए. जब बर्तन में सांप दिखा तो उसके बाद माहौल और गरम हो गया और गुस्साए लोगो ने अभिभावकों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर हमला किया और उनकी गाड़ियों की तोड़फोड़ की.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिला प्राथमिक विद्यालय परिषद के अध्यक्ष पी नायक ने कहा, बीरभूम के एक स्कूल में मिड-डे मील में सांप मिला, ये घटना मंडलपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई. सभी छात्रों को अस्पताल ले जाया गया. मैं अस्पताल भी गया और माता-पिता से बात की. छात्र अब ठीक हैं.”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीड डे मील बनाने वाले स्कूल के एक कर्मचारी ने भी इसको लेकर दावा किया है कि दाल की एक बाल्टी में सांप पाया गया था. उन्होंने कहा, “जैसे ही बच्चों को उल्टी होने लगी, उन्हें मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया.” वहीं ब्लॉक विकास पदाधिकारी दीपांजन जाना ने मीडिया को बताया कि कई ग्रामीणों के जरिए दोपहर के भोजन खाने के बाद बच्चों के बीमार होने की शिकायत मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here