पश्चिम बंगाल: जेपी नड्डा के काफिले पर हमला- ममता ने बताया ‘नौटंकी’, अमित शाह ने दिए जांच के आदेश

पश्चिम बंगाल दौरे पर गये भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के दक्षिण 24 परगना में 10 दिसंबर को एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा ‘यहां आने के दौरान रास्ते में जो दृश्य देखने को मिला है, वह इस बात सबूत है कि बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस हमले को ‘प्रायोजित हिंसा’ बताया. वहीं ममता बनर्जी ने इसे नौटंकी करार दिया है.

दरअसल ख़बरों के मुताबिक, जेपी नड्डा के काफिले पर यह हमला उस वक्‍त हुआ जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे. हमले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता घायल हुए हैं. इस घटना को लेकर भाजपा ने टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के आला नेताओं ने ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए हैं. संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा –

कैलाश विजयवर्गीय जी, राहुल सिंहा जी को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए। मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो. उन्होंने कहा, इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है. विपक्ष को कुचल देने का इनका जो विचार है, मैं इस विचार को कुचलने के लिए आपसे प्रजात्रंत के लिए आह्वान करता हूं.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, ‘बंंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए जनता को जवाब देना होगा.’ उन्‍होंने ट्वीट में लिखा –

आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा.

इसके बाद शाम को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि ध्यान खींचने के लिए भाजपा नौटंकी कर रही है. कभी यहां गृह मंत्री अमित शाह होते हैं तो कभी चड्ढ़ा, नड्डा, फड्डा, भड्डा होते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई और काम नहीं है. जब उन्हें ऑडियंस नहीं मिलती, तो वे अपने कार्यकर्ताओं से ऐसी नौटंकियां करवाते हैं. उन्होंने कहा आपके साथ सुरक्षाकर्मी हैं. कोई आप पर हमला कैसे कर सकता है? राज्य के बजाए आप केंद्रीय बलों पर भरोसा करते हैं. हमले की योजना बनाई गई हो सकती है, मैंने पुलिस से जांच करने को कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here