किसान क्यों मांग रहे हैं MSP और प्रधानमंत्री मोदी खुद पहले इसपर क्या बोले थे

तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देश भर में किसान पिछले एक साल से ज़्यादा वक़्त से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. और आखिरकार किसानों के एक साल चले आन्दोलन के बाद मोदी सरकार ने इन कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया. लेकिन अब भी किसान MSP की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

(Image Credit – Social Media)

एक समय में प्रधानमंत्री मोदी MSP को लागु करना चाहते थे लेकिन अब तक मोदी सरकार की इसबार कोई प्रतिक्रिया नही आयी है. इस आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी का एक विडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, “ध्यान से सुनिये आख़िर मोदी जी, मोदी जी की बात क्यों नही मान रहे है? बिजली, पानी, मज़दूरी, खाद, बीज, दवाई सब खर्च जोड़कर लागत मूल्य के ऊपर 50% मुनाफे का MSP घोषित करेंगे किसान को लूटने नहीं देंगे.”

दरअसल, किसान संगठन खेती की संपूर्ण लागत पर आधारित फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मांग रहे हैं. यह मांग काफी पुरानी है लेकिन अब तक किसी भी सरकार ने इसे पूरा नहीं किया. यानी इसके हिसाब से देश में कभी भी फसलों का दाम तय नहीं किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here