कोई एक से ज्यादा शादी क्यों करे? एक समान नागरिक संहिता हो लागू – शिवराज सिंह चौहान

पुरे देश में एक सामान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए. कोई एक से ज्यादा शादी क्यों करे? एक देश में दो विधान क्यों चले, एक ही होना चाहिए. मध्यप्रदेश में मैं कमेटी बना रहा हूं. समान नागरिक संहिता के तहत एक पत्नी रखने का अधिकार है, तो एक ही पत्नी सबके लिए होनी चाहिए. उक्त बातें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही है.

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बड़वानी के सेंधवा में मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, जो लोग शादी जैसे पवित्र बंधन के नाम पर जनजातीय भाई-बहनों की जमीन हड़पने का छल करते हैं.

उन्होंने कहा कि कई बार बड़े खेल हो जाते हैं. खुद जमीन नहीं ले सकते तो किसी आदिवासी के नाम से जमीन ले ली. कई बदमाश ऐसे भी आ गए, जो आदिवासी बेटी से शादी करके जमीन उसके नाम से ले लेते हैं. आज मैं जागरण की अलख जगाने आया हूं.

मैं तो इस बात का पक्षधर हूं कि भारत में अब समय आ गया है एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए. कोई एक से ज्यादा शादी क्यों करे? सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी मैं कमेटी बना रहा हूं. समान नागरिक संहिता एक पत्नी रखने का अधिकार है तो एक ही पत्नी सबके लिए होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here