नए संसद भवन में आने वाली पहली विदेशी मेहमान बनी Dominican Republic की उपराष्ट्रपति रकेल पेना

 

डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज (Raquel Pena Rodriguez) भारत (Bharat) के नए संसद भवन (Parliament House) में प्रवेश करने वाली पहली विदेशी मेहमान बन गई हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत के दौरे पर आईं डोमिनिकन रिपब्लिक की उपराष्ट्रपति रकेल पेना का नए संसद भवन में स्वागत किया. भारत और डोमिनिकन रिपब्लिक के संबंधों को 25 ऐतिहासिक वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस दौरान, डोमिनिकन गणराज्य के उपराष्ट्रपति रक़ेल पेना ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार सुबह नई दिल्ली पहुंची हैं और उनकी की यह पहली भारत यात्रा है. भारत में उनका स्वागत करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि इस यात्रा का समय बहुत उपयुक्त है, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मधुर और मैत्रीपूर्ण हैं, जो लोकतंत्र के साझा मूल्यों की मजबूत नींव और वैश्विक मुद्दों पर विचारों के व्यापक मेल पर आधारित हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि डोमिनिकन गणराज्य लैटिन अमेरिका में भारत का 8वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. विश्वास है कि व्यापार में और विविधता लाने की संभावना है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here