BCCI ने की पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों को समान फीस देने की घोषणा

भारतीय क्रिकेट की दुनियां में अब बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई है. अब बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी पुरुषों के बराबर मैच फीस मिलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों को समान मैच फीस देने का फैसला किया. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को यह घोषणा की.

तस्वीर साभार – स्काई स्पोर्ट्स

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “हम अपनी अनुबंधित बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं. पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.”

बीसीसीआई सचिव जय कहा, भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा. टेस्ट के लिए INR 15 लाख, ODI के लिए INR 6 लाख और T20 के लिए INR 3 लाख मैच फीस होगी.

भारतीय महिला क्रिकेट दिग्गज मिताली राज सहित कई अन्य ने भी इस फैसले के लिए बीसीसीआई की सराहना की है. मिताली राज ने अपने री-ट्वीट में कहा, “ये भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक फैसला है. अगले साल महिला आईपीएल के साथ वेतन इक्विटी नीति, हम भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरूआत कर रहे हैं. ऐसा करने के लिए जय शाह सर और बीसीसीआई को धन्यवाद. मैं आज वास्तव में खुश हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here