इशान किशन के शतक से ‘क्रिकेट का भगवान’ भी हु्आ खुश, कहा- आपने जो पारी खेली वह दोगुनी सराहना की पात्र

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले. दूसरे मैच में लगी चोट की वजह से वह पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं. मीरपुर में पहले दोनों वनडे हारने के बाद टीम इंडिया ने चटगांव में बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया. चोटिल रोहित शर्मा की जगह तीसरे वनडे में ओपनिंग करने आए इशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया, ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है.

तस्वीर साभार – सचिन तेंदुलकर ट्वीट

इस 24 साल के खिलाड़ी ने अपने 10वें एकदिवसीय मैच में बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंद की पारी में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन बनाये. इशान ने 126 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया. इससे पहले पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. उन्होंने 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया था.

‘क्रिकेट का भगवान’ के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” एक शानदार पारी! आज आपने जो पारी खेली है, वह दोगुनी सराहना की भी हकदार है ईशान किशन! विराट कोहली की भी शानदार पारी. बहुत बधाई!”

किशन धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरे थे, उन्होंने आज पिच पर आते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए और बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर लेनी शुरू कर दी, किशन ने पहले ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपना पहला वनडे शतक पूरा किया उसके बाद उन्होंने इसी मैच में दोहरा शतक लगाकर इतिहास बना दिया.

किशन ने इस मैच में 131 गेंदों में 210 रन की पारी खेली. उनके बल्ले से 24 चौके और 10 छक्के निकले. किशन ने 160.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. वह भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. सबसे पहले यह कारनामा सचिन ने किया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रन बनाए थे. इसके बाद सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाया. रोहित ने तीन बार यह कारनामा किया और अब किशन यह कीर्तिमान हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here