2021 में भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज़्यादा क्या और किसे सर्च किया, देखे लिस्ट

इंटरनेट पर सर्च टेक्नोलॉजी के दिग्गज Google हर साल के आखिरी में एक लिस्ट जारी करता है जिसमें बताया जाता है कि साल भर लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया. साल 2021 भी खत्म होने को है ऐसे में Google में पूरी लिस्ट जारी कर दी है. कंपनी के ईयर इन सर्च के मुताबिक यह न्यूज, मनोरंजन, स्पोर्ट्स और अन्य मुद्दों में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक्स को पेश करता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

इस साल के गूगल इंडिया के ‘ईयर इन सर्च’ के नतीजे बताते हैं कि क्रिकेट भारतीयों का पहला प्यार है. कोरोना महामारी का कहर भी इस खेल के लिए देश के प्यार को कम नहीं कर पाई. साल 2021 में भारत में टॉप थ्री सर्च – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), कोविन (CoWIN) और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) रहे हैं. ये सभी इस पूरे साल प्रमुख चर्चा में भी रहे हैं. वहीं, अगर फिल्मों की बात करें तो जय भीम, शेरशाह और राधे उन फिल्मों में शामिल हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया है.

हर साल की तरह, गूगल ने ईयर इन सर्च 2021 की सूची जारी कर बताया है कि देश में और 70 अन्य देशों में इस साल टॉप सर्च ट्रेंड क्या रहे. आइए जानते हैं कि साल 2021 कैसा रहा? इस दौरान गूगल पर भारतीयों ने किन चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया है.

भारत में टॉप -10 सर्च :

1. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
2. कोविन (Cowin)
3. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup)
4. यूरो कप (Euro Cup)
5. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic)
6. कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine)
7. फ़्री फ़ायर रिडीम कोड (Free Fire Redeem Code)
8. कोपा अमेरिका (Copa America)
9. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)
10. आर्यन खान (Aryan Khan)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here