लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम फिटनेस से जुड़ी दिक्कतों के कारण वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं ले सकी थीं. लेकिन अब जल्द पूरी तरह से फिट होकर बॉक्सिंग रिंग में नजर आएँगी. इस साल की शुरूआत में मैरीकॉम घुटने की चोट के कारण बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गई थीं.

दरअसल न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भले ही ठीक होने की राह पर हों, लेकिन एथलीट ने स्पष्ट कर दिया है कि वह रिटायर होने के मूड में नहीं हैं और निश्चित रूप से वापसी करेंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमसी मैरीकॉम ने अपनी रिटायरमेंट कि खबरों को खारिज करते हुए कहा, “मैं बिल्कुल भी रिटायर नहीं होना चाहती, क्योंकि मैं उम्र सीमा के कारण नहीं खेलती. मैं वापसी करना चाहती हूं, मुझमें वह हिम्मत है. इतने सारे लोग मुझे प्यार करते हैं और मेरा समर्थन करते हैं. मैं संन्यास नहीं लूंगी, बल्कि वापसी करूंगी.” उन्होंने अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और जल्द ही बॉक्सिंग रिंग में फिर से आने के लिए कुछ नए तरीके अपनाएंगी.
ओलंपिक पदक से लेकर विश्व चैंपियनशिप का ताज और राष्ट्रीय सम्मान हासिल करने तक, शायद ही ऐसा कुछ हो जो मुक्केबाज मैरी कॉम की उपलब्धियों में शामिल होने से बच गया है. लेकिन तब भी उन्होंने आगे कहा, “कम से कम रिटायरमेंट से पहले, मैं फिर से देश के लिए कुछ करना चाहती हूं. शेड्यूल के अनुसार, मैं योजना बनाऊंगी और सोचूंगी कि मुझे कौन सी प्रतियोगिता खेलनी चाहिए. मैं एक बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हूं.”