रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत ‘तुनीगा तुनीगा’ नाम की तेलुगु फिल्म से की थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म थी 2013 में आई ‘मेरे डैड की मारुती’. इसके बाद से वो ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘बैंक चोर’ और ‘जलेबी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन इन सबमें उनको वो प्रसिद्धि नहीं मिली जो सुशांत सिंह राजपूत से मिली.
सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. लेकिन सुशांत अगर कोई सबसे ज्यादा उन्हें मिस कर रहा है, तो वो हैं रिया चक्रवर्ती. रिया और सुशांत रिलेशनशिप में थे. दोनों एक साथ काम भी करने वाले थे. लेकिन इससे पहले सुशांत सबको छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह गये.

रिया को इसका शोक मनाने का भी मौका भी नहीं मिला और उनका मीडिया ट्रायल शुरू हो गया. उनके घर के बाहर कैमराधारी मीडिया वाले घूमते रहते. मीडिया वालों से फुर्सत मिलती, तो पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों से सामना होता. इस प्रकरण के दौरान रिया ने 28 दिन जेल में गुज़ारे.
आरोप था कि रिया ने सुशांत के पैसे हड़पने के लिए उन्हें ड्रग्स दिए जिससे सुशांत की मौत हो गई. रिया के खिलाफ ये चीज़ें आज तक साबित नहीं हो पाई हैं. मगर इसकी सज़ा उन्हें मिल चुकी है.
खैर, रिया ने पहली बरसी पर सुशांत को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा. इसे पढ़ने के बाद आपको न सिर्फ रिया और सुशांत के बीच प्रेम का बल्कि अपनी गलती का भी अहसास होगा. रिया ने इंस्टाग्राम पर अंग्रेज़ी में ये पोस्ट लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद नीचे दे रहे हैं –
”ऐसा कोई पल नहीं है, जब मुझे यकीन हुआ हो कि तुम यहां नहीं हो. लोग कहते हैं समय सब कुछ ठीक कर देता है. मगर मेरे समय और सब कुछ तो तुम ही थे. मैं जानती हूं कि अब तुम मेरे गार्डियन एंजेल हो- जो चांद पर बैठे मुझे अपने टेलीस्कोप से देख रहा है और मेरा ख्याल रख रहा है. मैं हर दिन तुम्हारा इंतज़ार करती हूं कि तुम आओगे और मुझे ले जाओगे. मैं हर जगह तुम्हें ढूंढती हूं. मगर मैं जानती हूं कि तुम हमेशा मेरे साथ हो.
ये चीज़ मुझे हर रोज़ तोड़ती है. फिर मैं तुम्हें ये कहते सोचती हूं- ‘तुम ये कर सकती हो बेबू’. और मैं अगले दिन के इंतज़ार में लग जाती हूं. मेरा शरीर इमोशंस के थपेड़ों से भर जाता है, जब मैं तुम्हारे यहां नहीं होने के बारे में सोचती हूं.
ये लिखने में मेरा दिल दुख रहा है, अब कुछ भी महसूस करने में मेरा दिल दुखता है.
तुम्हारे बिना कोई ज़िंदगी नहीं है, तुम अपने साथ मेरी ज़िंदगी के मायने लेकर चले गए.
इस खालीपन को कभी भरा नहीं जा सकता.
तुम्हारे बिना, मैं रुक सी गई हूं…
मेरे प्यार सनशाइन बॉय, मैं तुम्हें रोज मालपुआ देने का वादा करती हूं. मैं वादा करती हूं कि इस दुनिया में मौजूद क्वॉन्टम फिज़िक्स की सारी किताबें पढ़ूंगी. बस तुम वापस मेरे पास आ जाओ.
मेरे बेस्ट फ्रेंड, मेरी जान, मैं तुम्हें बहुत मिस करती हूं.
बेबू एंड पुटपुट फॉरएवर.”