नीट-पीजी 2023 का परिणाम नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences) ने 14 मार्च को यानी आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट-ग्रेजुएट (National Eligibility cum Entrance Test Post-Graduate) यानी नीट-पीजी (NEET-PG) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट-पीजी परीक्षा का आयोजन कई अभ्यर्थियों के विरोध के वावजूद 5 मार्च 2023 को 277 शहरों में बनाए गए 902 केंद्रों पर हुई. इस वर्ष NEET-PG परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 2.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. अब सभी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार, 14 मार्च, 2023 को ट्विटर पर नीट पीजी 2023 के परिणाम घोषित करने की घोषणा की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नीट-पीजी 2023 का परिणाम आज घोषित किया गया है! परिणाम में उत्तीर्ण घोषित सभी विद्यार्थियों को बधाई.
नीट-पीजी 2023 के लिए सुचना बुलेटिन में उल्लेखित किया गया है कि उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों सहित नीट-पीजी 2023 के परिणाम अब आधिकारिक एनबीईएमएस वेबसाइटों https://natboard.edu.in/ और https://nbe.edu.in पर देखे जा सकते हैं.
नीट-पीजी 2023 के लिए सूचना बुलेटिन में उल्लिखित एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता/पात्रता मानदंड के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ स्कोर इस प्रकार हैं.

NBEMS ने अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिस में रिजल्ट जारी होने की घोषणा की है. उन्होंने लिखा, कैंडिडेट्स द्वारा हासिल किए गए स्कोर दिखाने वाला नीट पीजी 2023 का रिजल्ट और नीट पीजी 2023 रैंक घोषित कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स इन्हें NBEMS की वेबसाइट्स https://natboard.edu.in/ और https://nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.